जानिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम !!

0
641

नमस्कार दोस्तो कैसे है आप लोग ? आज हम आपको बताएंगे पढ़ाई से रिलेटेड कुछ जो कि आपके लिए जानना आवश्यक है तो आइए जानते है । दरसल दोस्तो जिन लोगो के बड़े भाई बहन नही होते उन्हें सबसे ज्यादा जो दिक्कत आती है वो आती है यूनिवर्सिटी ढूंढने में आखिर उन्हें कोई गाइड करने वाला जो नही होता ऐसे में वो लोग दर दर की ठोकर खाते है अच्छे यूनिवर्सिटी की तलाश में फिर भी उन्हें कोई अच्छा कॉलेज नही मिलता। और हमारा मानना है कि अगर यूनिवर्सिटी अच्छा हुआ तो पढ़ाई तो अच्छी होगी ही । और उसके साथ प्लेसमेंट भी अच्छी होती है । अब सवाल आता है कि अच्छा यूनिवर्सिटी है कौनसा ? तो इसी विषय मे हम आपके लिए कुछ यूनिवर्सिटी की लिस्ट लाये है जो कि जनरल , टेक्निकल , लॉ , मेडिकल केटेगरी में बाटे गए है । इन यूनिवर्सिटी को हमने नही बल्कि एक एजुकेशन संस्थान ने खोजा है और इनका दावा है कि ये नंबर वन यूनिवर्सिटी है । तो आइए बताते है उन कॉलेज के बारे में उससे पहले आपको बतादे ये फुल टाइम कोर्सेज है ।

जनरल कैटेगीर

1. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (JNU)
2. दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (DU)
3. हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
4. उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ (AMU)
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली
7. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
8. क्राइस्ट (यूनिवर्सिटी घोषित होने पर विचाराधीन), बेंगलुरु
9. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
10. कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेस ऐंड टेक्नॉल्जी, कोच्चि

See also  जानें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क करने के 4 तरीकों के बारे में

टेक्निकल कैटेगरी

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, खड़गपुर (IIT खड़गपुर)
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, दिल्ली (IIT दिल्ली)
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, कानपुर (IIT कानपुर)
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी)
5. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद
7. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, तिरुचिरापल्ली
8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, भुवनेश्वर (IIT भुवनेश्वर)
9. विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, नागपुर
10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी, सिलचर

मेडिकल कैटेगरी

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS, दिल्ली)
2. पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़, रोहतक
3. श्रीरामचंद्र मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (यूनिवर्सिटी घोषित होने पर विचाराधीन), चेन्नै
4. दि तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नै
5. के.एल.ई. एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ऐंड रिसर्च, बेलागवी, कर्नाटक
6. बी.एल.डी.ई. (यूनिवर्सिटी घोषित होने पर विचाराधीन), विजयपुरा, कर्नाटक
7. श्री बालाजी विद्यापीठ, पुदुचेरी
8. जे.एस.एस. एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मैसूर
9. गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जामनगर, गुजरात