जानिये क्या सही में प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश चल रही है , जानकर हैरान रह जायेंगे आप !!

0
709

दोस्तों बात करे अगर पीएम मोदी की तो इनकी फैन फॉलविंग हमेशा से ही ज्यादा रही है आखिर ये देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जो रहे है । लेकिन दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है कि पार्टियाँ अनेक है जैसे कि भाजपा और कांग्रेस लेकिन इनमें हमेशा से ही टकरार चलती आई है । कभी कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोलती है तो कभी भाजपा । इनका हमेशा से ऐसा ही चलता आया है ।

आये दिन कुछ ना कुछ मुद्दा उठता ही है । लेकिन इस बार तो हद ही हो गयी जब कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा से झूठ बोलती है दरअसल बीजेपी ने दावा करा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची जा रही है जबकि कांग्रेस का कहना है कि जब जब प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को आंच आती है तब तब भाजपा बहाने बनाती है । इस मामले को लेकर अभी दोनो पार्टी में विवाद चल रहा है । बोला जा रहा हूं राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी को भी खतरा है । कहा जा रहा है कि मुम्बई के ही कुछ सिंघटन ऐसा कर सकते है । अब भगवान ही जाने क्या सच है और क्या नही । इस मामले को लेकर कई लोग गिरफ्तार भी करे गए है जिनके घर पर तलाशी ली गयी तो एक के घर पर एक पत्र था जिसमे राजीव गांधी की तरह मारने के लिए कहा गया है । बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को रोड शो के दौरान निशाना बनाया जाना था ।

See also  एयर इंडिया के बारे में इन रोचक फैक्ट्स को जानकार आप रह जायेंगे हैरान !!

आपको बतादे ये जानकारी नेट पर रिसर्च पर बेस्ड है ।