Marvellous Facts about Dogs in Hindi कुत्तों से जुडी कुछ अनोखी बातें

0
303

कुत्ता दुनिया भर में सबसे ज्यादा पाला जाने वाला पशु है और इतना ही नहीं ये सभी जानवरों में सबसे ज्यादा वफादार ही है। यही वजह है अंतरिक्ष में सबसे पहले एक वफादार मादा कुत्ते को ही भेजा गया था।
आज हम कुत्तों से जुडी कुछ हैरानीभरी बातें आपको बताएँगे जिनको जानकर आपके कान खड़े हो जायेंगे क्योंकि हम यकीन से कह सकते हैं कि आपने ये बातें पहले कभी नहीं पढ़ी होंगी तो चलिए जानते हैं कुछ चटपटी सामान्य ज्ञान से जुडी बातें –

1. सामान्य कुत्ते के 42 दांत होते हैं

2. कुत्ते के बच्चे जब पैदा होते हैं तो अंधे, बहरे और बिना दांतों वाले होते हैं

3. कुत्ते के सुनने की शक्ति इंसान से पांच गुना ज्यादा होती है

4. कुत्ते की सूंघने की शक्ति इंसान से 1000 गुना ज्यादा होती है

5. कुत्ते केवल एक साल में वयस्क हो जाता है

6. कुत्ते की मूंछे उसे अँधेरे में देखने में मदद करती हैं

7. कुत्तों का समय का पूरा ज्ञान होता है – कब क्या करना है वो जानते हैं

8. कुत्ता अपने मालिक को हमेशा मिस करता है इसलिए इसे बहुत वफादार माना जाता है

9. कुत्ता एक 2 साल के बच्चे जितना समझदार होता है उसे आप थोड़ा पढ़ना भी सीखा सकते हैं

See also  बाघ से जुड़े 100 रोचक तथ्य | Roaring Facts of Tiger in Hindi

10. अमेरिका में सबसे ज्यादा कुत्ते पाले जाते हैं

11. कुत्तों के पेशाब में इतना एसिड होता है कि ये धातु को गला सकता है

12. कुत्तों को केवल ब्लैक एंड व्हाइट दिखता है ये बात एकदम गलत है कुत्ते नीला और पीला रंग भी देख सकते हैं और रात में तो वो इंसानो से तेज देख सकते हैं

13. कुत्तों की नाक इतनी तेज होती है कि ये बीमारी तक सूंघ सकते हैं

14. कुत्ता अगर दायीं तरफ पूंछ हिलाता है तो इसका मतलब वो खुश है और अगर बायीं तरफ हिलाता है तो समझिये वो गुस्से में है

15. कुत्ते भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं और सपना देखते समय कई बार हाथ पैर भी चलाते हैं

16. कुत्ते के केवल नाक और पंजे पर ही पसीना आता है

17. जैसे इंसानों में 4 प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं वैसे ही कुत्तों में 13 प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं

18. चॉकलेट कुत्तों के लिए जहर है इसे खाने से कुत्ते की मौत भी हो सकती है

19. फ़िल्मी हीरो आमिर खान के पास एक कुत्ता है जिसका नाम “शाहरुख़” रखा है

20. कुत्तों और भेड़ियों का डीएनए 99% मिलता जुलता है क्योंकि उनके पूर्वज एक ही थे

See also  छिपकली के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts about "Lizard" in Hindi

21. दुनिया का सबसे बूढा कुत्ता है “Maggie” जिसकी उम्र 30 वर्ष है

22. दुनियाभर में करीब 40 करोड़ से ज्यादा कुत्ते हैं