जानिये कैसे बनता है आपका मोबाइल फ़ोन , पढकर हैरान रह जायेंगे !!

0
817

दोस्तों आज के समय में मोबाइल फ़ोन बहुत ही मेह्त्र्पूर्ण चीज़ है हर कोई इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करता है . अगर हमें गेम खेलना हो तो हम भार नही जाते बल्कि हमारे मोबाइल का लॉक खोलते है और खेलने लग जाते है , चाहे कितनी भी बड़ी कैलकुलेशन हो हम हमारे मोबाइल से आसानी से कर लेते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ये मोबाइल फ़ोन बनते कैसे है ? आपने ये तो जरुर ही सोचा होगा आखिर ये एक बहुत ही रोचक टॉपिक जो है .

लेकिन आज हम हमारे इस आर्टिकल से आपको मोबाइल कैसे बनते है ये बताएँगे तो चलिए शुरू करते है – तो दोस्तों सबसे पहले जो स्टेप आता है वो एक बहुत मेह्त्र्पूर्ण स्टेप है इसमें आपको मोबाइल में पहले वाले मॉडल का निरिक्षण करना पड़ता है यानि उसके अंदर जो कमती बत्ती होती है वो दूर किया जाती है और उसके बाद मॉडल को डिजाईन किया जाता है उसके बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर टीम ऑपरेटिंग सिस्टम डेवेलोप करती है उसके बाद आता है सोल्डरिंग का काम और मॉडल में इंस्टालेशन का काम इस प्रोसेस के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल किया जाता है और चिप के अंदर अम्सी इनस्टॉल सोल्डरिंग करके लगाते है . लास्ट के अंदर मोबाइल के अंदर एक्सेसरीज लगाई जाती है जैसे की कैमरा और भी बहुत कुछ फिर मोबाइल को फाइनल पैक करके चार्जर डालके मोबाइल पैक कर दिया जाता है उसके बाद मिलता है हमें हमारा कीमती मोबाइल .