जानिये कैसे आप अपने दिमाग को तेज और फुर्तीला कर सकते है , जरुर पढ़े !!

0
683

तेज दिमाग भला किसको नही चाहिए आजके ज़माने ? हर किसी को एक तेज दिमाग चाहिए और वास्तव में आज उसी व्यक्ति की पोंछ है जिसके पास एक अच्छा ख़ासा दिमाग है तभी तो हम लोग चाहते है की जो आईएएस अधिकारी हो वो एक होशियार व्यक्ति हो ताकि वो हमारे देश का विकास अच्छी तरह कर सके . तो दोस्तों आखिर ऐसा दिमाग लाये खासे तो आज इसी विषय पर हम हमारे इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है .
लेकिन उससे पहले हम ये जान लेते है की आखिर तेज दिमाग का मतलब क्या है ? इसका मतलब दोस्तों बिलकुल आसान है तेज दिमाग वाला व्यक्ति व्ही होता है जो सही समय पर सही निर्णय ले , वो व्यक्ति कभी भी किसी भी चीज में मात ना खाए . हम अक्सर ऐसे लोग भी देखते है जिनका दिमाग बहुत तेज होता है लेकिन वो सक्सेसफुल नही हो पाते शायद इसके पीछे का कारण कुछ और ही होता है . तो चलिए अब हम हमारे मेन टॉपिक पर आते है तो दोस्तों हमें तेज दिमाग के लिए सबसे पहले तो बादाम खाना चाहिए आप रातको बादाम को पानी में भिगोके सो जाइए और सुबह उसका छिलका उतार कर खा जाइए इससे आपका दिमाग बहुत तेज हो जाएगा . लेकिन याद रहे आप बिना भिगोयेवे बादाम खायेंगे तो आपके वो गर्मी भी कर सकते है , इसके अलावा आप घास में रोज सुबह पहले नंगे पैर चलिए इससे आपको काफी फायदा नज़र आएगा . अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपको रोज बादाम के साथ साथ एक बॉईल अंडा भी खाना चाहिए इससे दिमाग तंदरुस्त और तेज होता है .