50 Life Changing Suvichar in Hindi | सुविचार ऐसे जो जिंदगी बदल दें

0
461

जब आप कुछ नहीं कर सकते
तो एक चीज़ जरूर करें – ‘प्रयास’

जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं

पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं

चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी

कलम, कसम और कदम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए

जीवन की अजीब विडंबना है…
जैसे प्यासे को पानी की एक एक बून्द की,
और भूखे को अन्न के एक एक दाने की कीमत का पता होता है
ठीक वैसे ही जिस इंसान के पास जो सुख नहीं होता,
वही उस सुख का सबसे बढ़िया वर्णन कर सकता है

हर असफलता के पीछे सफलता आपकी राह देख रही है

दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए

बुरा वक्त बताकर तो नहीं आता
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है

मेहनत
वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है

जीवन पर सुविचार
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है

चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…

दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी

मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है

See also  Amazing Facts In Hindi : रोचक तथ्य (01/06/2018)

इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं

गरजने वाले बादल बरसा नहीं करते
इसलिए कहिये मत बल्कि करके दिखाइये

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं
– अब्दुल कलाम का सुविचार

अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं

गलत लोगों की जीत उसी वक्त तय हो जाती है
जब सही लोग चुप हो जाते हैं

लोग चाहते हैं कि
आप बेहतर करें
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें

जो चाहा वो मिल जाना
सफलता है
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है

गलती करना बुरा नहीं है,
गलती से सीख ना लेना बुरा है…..

महान चरित्र का निर्माण
महान और उज्जवल विचारों से होता है

घनघोर अँधेरा एक तरफ,
छोटे से दीपक की रौशनी एक तरफ,
मुश्किलें कितनी भी हों, दीपक की तरह डटे रहो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी

अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो
तो
दुनियाँ में कुछ असंभव नहीं है

मनुष्य की मनुष्यता उसी समय खत्म हो जाती है
जब उसे दूसरे के दुःख पर हंसी आ जाती है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है

See also  Happy New Year Mubarak Shayari in Hindi 2020 | नए साल की शायरी

हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा

आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं
– शिव खेड़ा

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते हैं
उनमें जीवन होना जरुरी है

केवल एक विचार को अपना लक्ष्य बनाओ
और सभी कुविचार छोड़कर केवल उसी के बारे में सोचो,
सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी

हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं
कि हमारे पास क्या नहीं है
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते
कि हमारे पास कितना है

हर दिन मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन है
यह मेरी जिन्दगी है
मेरे पास यह क्षण दुबारा नहीं होगा

जो लोग कहते हैं कि वो व्यस्त हैं,
वास्तव में वो अस्त व्यस्त हैं

आप जिस नजर से इस दुनियाँ को देखेंगे,
आपको दुनियाँ वैसी ही दिखाई देगी

शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है,
तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ऊँची छलाँग देने के लिए तैयार है
सकारात्मक सोचें

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की

जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो कुछ नहीं बदल सकता

जो सपने देखते हैं,
और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
वे ही लोग सफल होते हैं