भारत के अजब गजब मान्यताएं

0
855

दोस्तों हम आये दिन नई नई चीजों के बारे में सुनते है जो की हमे बहुत अचरज में डाल देती है , कई ऐसे रीती रिवाज है जिन्हें देखकर बहुत अजीब सा लगता है आखिर भारत देश ही कुछ ऐसा है जहाँ पर बहुत ही अनोखे अनोखे किस्से देखने को और सुनने को मिलते है . भारत में कई प्रचलित मान्यताएं है जिनका खंडन होता रहता है लेकिन आज जो बात हम आपको बताने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल से वो बात बहुत ही अनोखी है और आप उसे जानकर खुद दस बार सोचने पर मजबूर हो जाओगे .

तो चलो आपको बताहिदेते है उस मान्यता के बारे में दरअसल दोस्तों इस मान्यता के अनुसार राजस्थान के एक जिले बाड़मेर के पास एक गाँव है वहां पर २ शादि करना जरूरी होता है अब आप सोच रहे होंगे ये तो गैरकानूनी है लेकिन जी हाँ दोस्तों ऐसी भी मान्यता है लोगो का कहना है की पहले वाली पत्नी से किसी को भी बच्चा नही होता जबकि दूसरी वाली पत्नी से बच्चा हो जाता है ऐसा एक बार नही बल्कि कई बार हो चूका है . यहाँ पर रहने वाले अधिकतर लोग निम्न वर्ग और अल्पसंख्यक लोग है . यहाँ पर बड़े बुजुर्गो का कहना है की ये किसी श्राप के कारण है . यहाँ पर सबसे पहले एक व्यक्ति की शादी हुई तो उसको बच्चा नही हुआ तो लोगो ने उसको खूब ताना मारा लेकिन किसी कारण वर्ष उसकी पहली पत्नी का देहांत हो गया तो उसने दूसरी शादी करी और इस बार उसके बच्चा हो गया . तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये मजेदार और रोचक आर्टिकल .