जानिये क्या वो फायदे और नुक्सान है जो आपको हो सकते है बैंक से लोन लेते वक़्त , जानकार हैरान रह जायेंगे !!

0
603

दोस्तों अगर आप एक आम आदमी हो तो आपकी जिन्दगी में एक ना एक समय तो ऐसा आया होगा जिसमे आपको बैंक से लोन लेने की आवश्यकता पड़ी होगी चाहे वो कार लोन हो या पर्सनल लोन . हमें हमारे जीवन में अगर छोटासा घर भी बनाना हो तो लोन लेना तो हमारे लिए जरुरी हो जाता है आखिर हम जैसे आम आदमियों के पास इतना पैसा नही होता लेकिन दोस्तों क्या बैंक से लोन लेने के क्या फायदे है ? और क्या नुक्सान है ? ये हमें कभी पता ही नही होता तो चलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल में इसी के उपर चर्चा करते है . सबसे पहले जो चीज़ आती है वो है रेट ऑफ़ इंटरेस्ट क्या है ?

दोस्तों अगर आपको रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का मतलब नही पता तो हम बतादेते है की अगर आप किसी बैंक से लोन लेते है तो वो बैंक इंटरेस्ट के उपर लोन देता है जैसे की आपने 100 रुपये का लोन लिया तो आपको ११० देने होंगे तो जो 10 रुपया होगा वो ब्याज होगा जो आपने बैंक को दिया . बैंक के मामले में ये रेट बहुत कम होती है जबकि ब्याज प्राइवेट लोन देने वाले ज्यादा लेते है . बैंक हमें कम से कम ब्याज में पैसा देता है . दुसरे नंबर पर आता है सेफ एसेट इसका मतलब होता है जैसे की हमने बैंक के पास कुछ भी गिरवी रखा तो वो चीज़ हमारी सेफ रहती है बैंक उसके साथ छेड छाड़ नही कर सकता जबकि प्राइवेट लोन देने वाले कभी भी धोका धडी कर बैठते है . अब हमने बैंक से लोन लेने के फायदे तो देख लिए लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी है सबसे पहला नुक्सान है की पैसे देने का भार दोस्तों बैंक को हमें एक समय अवधि के अंदर ही पैसे लौटाने होते है . दूसरा नुक्सान है की ज्यादा कागजी कार्यवाही जी हाँ दोस्तों बैंक से लोन लेने में बहुत फोरमल्टी पूरी करनी होती है . तीसरे नंबर पर आता है बैंक लोन जमा ना करवाने पर अकाउंट सिविल में डाल देता है जिसकी वजह से आप भविष्य में लोड आसानी से नही ले सकते .