जानिये क्या है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट , क्या है इसकी आवश्यकता ? एक बार जरुर पढ़े !!

0
842

आज एक ऐसा माहोल बन चूका है जहाँ पर लोग बिना नेट के जीवन की कल्पना भी नही कर सकते सबको इन्टरनेट के उपर अपनी फोटो जो अपलोड करनी होती है हर किसी व्यक्ति को नेट का चस्का लग चूका है . शायद यही कारण है हर कोई कंपनी खुदको ऑनलाइन लाना चाहती है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट लिमिटेड . आजकल तो सरकार भी डिजिटल इंडिया को महत्व देती है अब वो लिखा पड़ी वाली चीज़े बंद हो गयी या थोड़ी बहुत बाकी है जो की भविष्य में अवश्य ही बंद हो जाएगी .

सरकार सबका विकास चाहती है जिसकी वजह से उसने अपने रिटायर्ड करमचारियों के लिए आसानी करदी है उनको भी वह ऑनलाइन सुविधा का लाभ देना चाहती है जिसकी वजह से जो लाइफ एप्लीकेशन रिटायर्ड कर्मचारी को हर साल भरनी पड़ती थी उसका झंझट ही खत्म हो गया है अब उनको ऐसे हर साल नही करना होगा . डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ये जीवन प्रमाण पत्र हर साल रिटायर्ड पर्सन को भरना पड़ता था तो आज हम यही बताएँगे की ये वास्तव में है क्या और इसको कैसे बनाते है तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है . दरअसल जो रिटायर्ड पर्सन होता है उसे सरकार हर महीने मासिक पैसे देती है जो की उस व्यक्ति के जीवन में काफी मेह्त्र्पूर्ण होते है तो इसको हर साल प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को हर साल सरकार को प्रमाण देना होता है की वो जीवित है तो अब ये काम ऑनलाइन हो गया है जिसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कहते है और इसके लिए अप्लाई आप ऑनलाइन ही कर सकते है या नजदीकी सेंटर पर भी जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते है .