जानिए Dinosaurs से जुड़े कुछ रोचक तथ्य , जानकर हैरान रह जाएंगे आप !!

0
680

दोस्तो दुनिया बड़ी ही विचित्र है यहाँ पर तरह तरह के जीव रहते है जिनमे इंसान के साथ साथ कई जानवर भी शामिल है । इसी विचित्र जगह पर कई चीज़े आई और गयी भी जैसे की Dinosaurs जी हां ये बहुत पहले पाए जाने वाला एक जीव था जो मुँह से आग निकालता था लेकिन आज हम उसी Dinosaurs के बारे में कुछ रोचक तथ्य लाये है जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे । अब तक हमने Dinosaurs को सिर्फ  मूवीज में देखा है ।
पहले नंबर पर फैक्ट आता हूं कि Dinosaurs धरती पे 150 मिलियन वर्ष पहले मिलते थे ।

दूसरे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs तकरीबन 200 साल रहे थे लेकिन इसकी खोज अभी भी जारी है ।
तीसरे नंबर पर फैक्ट आता है कि Dinosaurs मांसहारी भी होते थे तो शाकाहारी भी होते थे ।
चौथे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs की पूंछ उसको बैलेंस बनाने में मदत करती है ।
पांचवे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs शरीर से बहुत बड़े होते थे लेकिन कई छोटे भी होते थे ।
छठे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs जैसे पिक्चर में दिखाई देते है उससे कई ज्यादा शांत होते थे ।
नवे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs मुँह से आग भी उगलते थे जो कि देखने मे उस वक़्त काफी खतरनाक प्रतीत होता होगा ।
दसवे नंबर पर फैक्ट है कि Dinosaurs पत्थर भी खाते थे लेकिन उसे वे पचाते नही थे बल्कि वो पत्थर उनका खान  पान पचाता था । हम उम्मीद करते है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा ।