जानिये अल्गोरिथम और फ्लोव्चार्ट में अंतर जो की आपके काफी काम आएगा !!

0
687

दोस्तों हम सब सोचते है की जीवन कितना आसान होता अगर सब सही ढंग से होता लेकिन उस सही ढंग को कैसे अपनाये जब तक हमारी प्रॉपर प्लानिंग ना हो . तो आज हम जीवन से जुडी २ मेह्त्र्पूर्ण चीजों के बारे में बात करेंगे पहले नंबर पर हम बात करते है फ्लोव्चार्ट की जो की बहुत मेह्त्र्पूर्ण है फ्लो चार्ट के अंदर हम एक चार्ट बनाते है जिसके अंदर हम दर्शाते है की एक काम के बाद क्या होगा इससे बहुत ही आसानी होती है कुछ भी कार्य को पूरा करने के लिए लेकिन इसका महत्व है कहाँ आज वो भी हम आपको बताएँगे यदि आप एक छात्र है तो ये आपके लिए बहुत मेह्त्र्पूर्ण हो सकता है जैसे की आप को कुछ पड़ना है जो की आपको याद नही हो रहा तो आप उसको फ्लो चार्ट के माध्यम से समझ सकते है इसमें एरो चिन्ह का प्रयोग होता है यदि हम बात करे बायोलॉजी की तो वो भी आप इससे आसानी से पढ़ सकते है .

अगर आप एग्जाम के अंदर अपना इम्प्रैशन टीचर के सामने जमाना चाहते है तो आपको बहुत लम्बा पैरेग्राफ लिखने की कोई जरुरत नही है बस आप एक फ्लोव्चार्ट बना दीजिये टीचर इससे आसानी से समझ पायेगा की आपको कितनी नॉलेज है इसका पप्रयोग आप कोडिंग के अंदर भी कर सकते है अगर आप एक प्रोग्रामर है तो आप कोड इसकी सहायता से याद रख सकते है . तो दोस्तों हमने फ्लोव्चार्ट की बात तो करली लेकिन अब दुसरे नंबर पर आता है अल्गोरिथम इसके अंदर काम प्रॉपर वे में होता है इसका मतलब है फिक्स फॉर्मेट जिसको फॉलो करके कोई भी कार्य किया जा सकता है इसको ज्यादातर काममे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में लिया जाता है इससे मैथ्स की प्रॉब्लम भी आप आसानी से सोल्व कर पायेंगे . तो दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा .