पैसा हम सब कमाना चाहते है लेकिन दोस्तों उसके लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है . आजकल तो अगर घर में आपको एक अच्छी लाइफ जिनी है तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी . परिवार में अगर पति पत्नी है तो दोनों जॉब करते है तब जाके घर का खर्चा चल पाता है लेकिन हर जगह औरतो को नौकरी करने के इज़ाज़त नही होती लोगों का मानना है की औरत घर के बहार नौकरी नही करनी चाहिए तो ऐसे में औरते करे क्या ? हालांकि लोगों की ऐसी अवधारणा बिलकुल गलत है हम इसकी कड़ी निंदा करते है . आज हम हमारे इस आर्टिकल से कुछ ऐसे छोटे बिज़नस की सूचि लाये है जिसे करकर कोई भी व्यक्ति अपनी आजीविका चला सकता है तो चलिए शुरू करते है –
सबसे पहले आता है बुटीक
अगर आप एक औरत है तो ये बिज़नस आपके लिए बिलकुल सही है इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना होता बस आपको कपडे सिलना आना चाहिए .
दुसरे नंबर पर आता है ब्लॉग्गिंग
दोस्तों ये आसान तो नही लेकिन ये एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का अगर आप कुछ लिखकर पैसा कमाना चाहते है तो .
तीसरे नंबर पर आता है यूट्यूब चैनल
अगर आपकी कुछ भी हॉबी है तो आप उसकी विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है जिससे भी आपकी एक अच्छी खासी कमाई हो सकती है .