Amazing Facts In Hindi : रोचक तथ्य (31/05/2018)

0
1794
amazing facts in hindi

Amazing Facts In Hindi
1.एक टन कागज को recycle करने से 2,600 लीटर तेल और 27,000 लीटर पानी की बचत होती है
2. स्टेफेन भले ही एक महान बैज्ञानिक हो लेकिन वे अपनी कक्षा में औसत से कम अंक पाने वाले छात्र थे
3. कोका कोला के इस्तेमाल टॉयलेट धोने में भी किया जा सकता है
4. फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान फेसमास नाम से वेबसाइट बनाई थी बाद में इस्का नाम फेसबुक कर दिया गया
5. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करनेसे उसका बैटरी खराप हो सकती है। यही कारन है की चार्जर का तार इतना छोटा होता है
6. अगर किसी एक आकाश गंगा के सरे तारे नमक के दानो जितने हो जाये तो वह olympic का पूरा का पूरा swimming pool भर सकते है
7. Contact lenses का सुझाब सबसे पहले लेओनार्दो दा विंची ने सन 1508 में दिया था
8. सूर्य द्धारा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्रॉन आपके शरीर में से गुजर गए होंगे जब तक अपने ये बाक्य पढ़ा है
9. अमेरिका में 38 % डॉक्टर और नासा में 36 % बैज्ञानिक भारतीय है
10. इंसान के Imotions दिमाग का Amygdala नामक भाग control करता है
Latest रोचक तथ्य
11. यूटोपिया मंगल ग्रह की सबसे कोमल जगा है
12. एक single plastic bottle को Recycle करने से इतनी ऊर्जा बचती है की एक 60W के Bulb को 6 घंटो तक चलाया जा सकता है
13. शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा होता है
14 . क्या आपको पता है दवाई खाने के बाद अंगूर खाने से आपकी मौत हो सकती है
15. नेफिमेटर से बादलों की दिशा एबं गति का मापन किया जाता है
16. Wi -Fi का Basic Technology के Founder Hedy Lamarr थे
17. कम घनत्व के वजह से बादल बायुमंडल में तैरता है
18. पुरुषो के दिमाग का आकर स्त्रीयों से ज्यादा होता है
19. पुरुष किसी भी काम को करने मे सिर्फ आधा दिमाग लगते है
20. अगर फ़ोन जल्दी चार्ज करना हो ,तो उसे Airplane Mode में रख कर चार्ज करे ,उसे आपका फ़ोन काफी तेजी से चार्ज होगा .
Amazing Facts In Hindi