Amazing Facts In Hindi : रोचक तथ्य (01/06/2018)

0
1798
amazing facts in hindi

Amazing Facts In Hindi
1. हरिता कौर देओल भारतीय बायु सेना की पहली महिला पायलट थी .
2. स्टेफेन भले ही एक महान बैज्ञानिक हो लेकिन वे अपनी कक्षा में औसत से कम अंक पाने वाले छात्र थे.
3. ब्रूस ली ने 1941 में “Golden Gate Girl ” नामक एक फिल्म के काम किया था। तब उनकी उम्र महज 3 महीने थी.
4. बरसो पहले जब रणबीर कपूर फिल्मो में नहीं आये थे ,तब सलमान खान और रणबीर एक नाइट क्लब में उलझ बैठे थे। दोनों में मारपीट भी हुई थी। अगले दिन अपने पिता सलीम खान के कहने पर सलमान ने ऋषि कपूर के घर जाके माफी मांगी थी.
5. सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने पुरे करियर में केबल 6 ही छक्के लगाए है .
6. Contact lenses का सुझाब सबसे पहले लेओनार्दो दा विंची ने सन 1508 में दिया था .
7. सचिन तेंदुलकर ने अपने रणजी करियर में केबल 1 बार 0 पर आउट हुए है जो भुबनेश्वर कुमार ने किया था .
8. अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडियो की खिलाडी में अंडरटेकर के चरित्र को एक खलनायक के रूप में पेश किया गया था। इस फिल्म में अंडरटेकर का रोल ब्रायन ली द्धारा निभाया गया है .
9. बहत कम लोगो पता है की रजनीकांत का असली नाम शिवजी राँव गायकबाड़ है.
10. वर्ल्ड कप के एक मैच में , भारत को 335 रन बनाने थे और सुनील गावस्कर ने ओपनिंग पे आकर 174 बोल में मात्र 36 रन ही बनाया.
रोजाना इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हिंदी में
11. अंडरटेकर एकलौता ऐसा पहलवान है जिह्नोने दिसंबर,1991 से दिसंबर 1993 तक बिना गवाए तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
12. लेओनार्दो दा विंसी एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे और दूसरे हाथ से drawing कर सकते थे.
13. अमिताभ बचन समय के इतने पवंद है की वो स्टूडियो में हमेशा समय पर पहंच जाते है और कई वार तो चौकीदार से भी पहले.
14. विलियम सेक्सपियर अपने नाम को अलग अलग तरीके से बुलाते थे.
15. छत्रपति सीबाजी के मंत्रिपरिषद में आठ मंत्री थे ,जिहने अष्ट -प्रधान भी कहा जाता था.
16. अकबर ने महाराणा प्रताप को कहा था की अगर तुम हमारे आगे झुकते हो तो आधा भारत आपका रहेगा ,लेकिन महाराणा परताप ने कहा मर जाऊंगा लेकिन मुगलों के आगे सर निचा नहीं करूँगा.
17. महाराणा प्रताप के बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था। प्रताप इनका और राणा उदय सिंह उनके पिता का नाम था .
18. Albert Einstein दस घंटे की नींद लेते थे.
19. जवाहरलाल नेहरू का नाम ,नोबल पुरस्कार के लिए 11 बार नामित हो चूका है ,लेकिन एक बार भी उनको पुरस्कार नहीं मिला.
20. अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन ,इंदिरा गाँधी की सबसे करीबी सहेली थी.
Amazing Facts In Hindi